Tuesday, February 4, 2014

Amrica Rur Kashmir

दोस्तो अमेरिका कश्मीर पर कब्जा करना चाहता है !! आप पूछेगे कोई ठोस आधार ???? ध्यान से पढे ! _______________________________ कुछ साल पहले अमेरिका कि विदेश मंत्री हेलेरी कलिंटन भारत आई ! और हमारे यहाँ एक tv चैनल जिसका नाम आजतक है ! आजतक के प्रभु चावला ने उसका interview लिया ! और interview मे एक ऐसा सवाल पूछा ! जिसका जवाब गलती से हेलेरी कलिंटन सच बता दिया !! (कई बार ऐसा हो जाता मुह से कोई छुपाने वाली बात सच निकाल जाती है !!) प्रभु चावला ने पूछा !कि अमेरिका ने पिछले 50 साल मे united nation मे कश्मीर मुद्दे पर भारत का हमेशा विरोध किया है! पाकिस्तान का साथ दिया है क्यूँ ??? (आप जानते है 1952 -53 से जम्मू कश्मीर का मुद्दा नेहरू कि मूर्खता के कारण united nation मे है ! वरना युद्ध मे तो भारतीय सेनिकों ने बुरी रोंद दिया था पाकिस्तान को ! और दो दिन अगर और मिलते तो लाहोर भी भारत मे जाता ! तब नेहरू को internationalism याद गया ! और बिना मतलब के मुद्दा united nation मे ले गाया ! और तब से अमेरिका उसको दबा कर बैठा है ! और हमेशा भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देता गया !)) तो प्रभु चावला ने पूछा ! एक तरफ आप कहते है भारत से रिश्ते अच्छे बनाने है और ! आपने हमेशा पाकिस्तान का साथ दिया है ! आखिर आप चाहते क्या है ?? ???????? तो हेलेरी कलिंटन ने गलती से बोल दिया कि हमारी अमेरिका की संसद मे प्रस्ताव पारित हुआ है ! कि जम्मू कश्मीर पर हमे सेनिक अड्डा बनाना है ! तो उससे पूछा प्रस्ताव कब पारित हुआ था ?? तो उसने कहा 1989 मे !!! तो उससे पूछा प्रस्ताव नमबर ??! तब एक दम हलेरी कलिंटन को लगा कुछ गलत बोल दिया है ! तो उसने बात को घूमा दिया ! और कहा मुझे ज्यादा नहीं मालूम ! बस ऐसा है वैसा है !! ___________________ श्री राजीव दीक्षित जी वो interview सुन रहे थे ! तो उन्होने बिना देरी किए हुये अमेरिका मे अपने कुछ दोस्तो को फोन लगाया और कहा ! पता करो 1989 मे अमेरिका कि संसद मे ऐसा कौन सा प्रस्ताव पारित हुआ ?? जिसने कहा गया अमेरिका को जम्मू कश्मीर चाहीये वहाँ सेनिक अड्डा बनाने के लिए ?? तो पता चला प्रस्ताव का नंबर है 657 और 1989 को अमरीकी संसद मे पास हुआ !! और उसमे कहा गया है कि एक दिन तो अमेरिका को जम्मू कश्मीर पर कब्जा कर सैनिक अड्डा बनाना ही है ! क्यूँ ?? कारण एक ही है ! जम्मू कश्मीर ही एक ऐसा area है ! जहां अमेरिका सैनिक अड्डा बनाकर चीन ,भारत और पाकिस्तान तीनों पर नजर रख सकता है ! और भविष्य मे कभी चीनया भारत पर हमला करना पड़े ! तो उससे बढ़िया को स्थान नहीं ! तो जम्मू कश्मीर की लड़ाई पाकिस्तान नहीं लड़ रहा है बल्कि अमेरिका लड़ रहा है, और "जम्मू कश्मीर को भारत से अलग कर दो" ये बोलने वाले कश्मीरी नेताओं को अमेरिका का धन और सुरक्षा दोनों मिल रहा है यासीन मलिक को जुकाम हो जाए तो ये वाशिंगटन पोस्ट की हेडलाइन बनती है, जिस यासीन मलिक को हमारे देश में कोई पत्रकार पूछता नहीं उस यासीन मलिक का आधे-आधे पन्ने का इंटरव्यू अमेरिका के अख़बारों में आता है चुकी यासीन मलिक को अमेरिका की शह है इसलिए यासीन मलिक पर कभी आतंकवादी हमला नहीं होता और मुझे दुःख है ये कहते हुए कि जो कश्मीरी नेता जम्मू कश्मीर को अलग करने की बात करता है उसको भी सबसे ज्यादा सुरक्षा भारत सरकार उपलब्ध कराती है। एक और चर्चा आज कल हो रही है कि सैन्य बल विशेषाधिकार कानून (AFSPA) को हटाया जाए और कुछ देशद्रोही पत्रकार इसे मानवाधिकार का हनन मानते हैं लेकिन जब हमारे सैनिक कश्मीर और नार्थ-ईस्ट के सीमाओं पर मारे जाते हैं तो उन्हें दुःख तक नहीं होता must must watch and share !!http://www.youtube.com/watch?v=2AbadmEh_vc&feature=plcp

No comments:

Post a Comment